अब Indian Railway इन ट्रेनों से जनरल और स्लीपर कोच हटाएगा रेलवे, केवल AC बोगी में होगा सफर।
रेल यात्रियों को तेजी से उनके स्थान तक पहुंचाने के लिए रेल मंत्रालय यानी Indian Railway ने बड़ा प्लान किया है। इसके तहत कुछ ट्रेन की स्पीड को बढ़ाया जाएगा और इन ट्रेनों में केवल AC कोच होंगे।
![]() |
Photo From Indian Railway |
रेल यात्रियों को तेजी से उनके स्थान तक पहुंचाने के लिए रेल मंत्रालय यानी Indian Railway ने बड़ा प्लान किया है।
रेल यात्रियों को तेजी से उनके स्थान तक पहुंचाने के लिए रेल मंत्रालय यानी Indian Railway ने बड़ा प्लान किया है। Indian Railway ने मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों को 130 किलोमीटर से लेकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की तैयारी कर रहा है। इन ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच नहीं होंगे। रेलवे के मुताबिक, देशभर में कई रूट्स पर पुराने ट्रैक का Renewal किया जा रहा है। जिसके चलते तेज गति से ट्रेन इन ट्रैक पर दौड़ सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, रेलवे अब कई ट्रेनों को 130Km से लेकर 160Km प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाने की तैयारी में है। हालांकि कुछ गिनी चुनी ट्रेनें अभी भी 130KM की रफ्तार से चल रही हैं, लेकिन यह सिर्फ नाम मात्र हैं। अब रेलवे का इरादा देशभर में मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां जो लंबी दूरी तय करती हैं। उनको 130Km से लेकर 160Km की रफ्तार पर दौड़ाने का है और उसी लिहाज से ट्रेनों के कोच में भी बदलाव किया जा रहा है।
![]() |
Photo From Indian Railway |
अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में होंगे सिर्फ AC कोच
Indian Railway का कहना है कि ऐसी ट्रेनों जिनमें स्लीपर और जेनरल यानी NON-AC कोच हैं, उनके जगह अब AC कोच होंगे। क्योंकि हवा और मौसम को ध्यान में रखते हुए ऐसी सेमी हाई स्पीड ट्रेनों में सभी एसी कोच जरूरी होंगे। Indian Railway का कहना है कि technology तौर पर यह जरूरी हो जाता है कि इस स्पीड से चलने वाली ट्रेनों में AC कोच लगाए जाएं। आपको बता दे की Indian Railway की तरफ से अभी साफ किया गया है कि सभी ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच नहीं हटाए जा रहे हैं। अब बात कर रहे हैं Ac कोच की तो आपके मन में एक सवाल भी होगा कि क्या यह AC कोच का किराया कितना होगा।
इसका किराया कितना होगा?
हाला की रेलवे की तरफ से यह भरोसा दिलाया गया है कि ट्रेनों में भले ही स्लीपर कोच नहीं होंगे, लेकिन जिन Modified AC कोच का प्रयोग किया जाएगा, उनमें किराए का खासतौर पर ख्याल रखा जाएगा। लेकिन अब तो आगे देखना की इसका किराया कितना रखता हैं रेलवे।