अब Truecaller App के जगह यूज करें Phone by Google – Caller ID & Spam Protection App यह ऐप गूगल का है Safe And Secure हैं।
आप लोग नया नंबर के कॉल पता करने के लिए जरूरी truecaller app रखे होंगे। आप में से बहुत लोग जानते हैं कि truecaller app सेफ नहीं होता हैं। क्यूंकि truecaller app यूजर्स के कॉन्टैक्ट लिस्ट और उसके मैसेज को अपने सर्वर पर अपलोड कर लेता हैं। जिससे कोई भी पर्सन सिर्फ़ नाम डाल कर उसका नंबर पता कर सकता हैं। लेकिन अब आपको truecaller app यूज करने की जरूरत नहीं है। क्यूंकि गूगल ने अपना Phone by Google – Caller ID & Spam Protection App लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको ना तो कोई पैसा देना हैं और ना ही कोई एड्स देखने मिलेंगे। आपको बता दे की यह गूगल का एप्लिकेशन हैं जो सेफ और सेक्योर हैं।
![]() |
Photo From Play Store Phone By Google Vs Truecaller |
तो आइए जानते हैं इसको कैसे डाउनलोड करें। How to Download Phone by Google – Caller ID & Spam Protection App
आपको इस लिंक पर क्लिक करना हैं। Download इसके बाद आपको वाहा पर इंस्टाल बटन नहीं देखने को मिलता है या इंस्टाल बटन के जगह पर Your device is not compatible with this version. कुछ इस प्रकार से लिखा हो तो आइए जानते है। इसे कैसे downlod करेगे। इसके लिए आपको अपने प्ले स्टोर के जस्ट नीचे आना हैं। जिसके बाद आपको एक जगह पर Join Beta का ऑप्शन मिलेगा। आपको Join Beta पर क्लिक करके beta को ज्वाइन कर लेना है। अब थोड़ा समय के बाद आपको वाहा पर Install बटन शो हो जाएगा। आब आप इंस्टाल पर क्लिक करके इसे इंस्टाल कर सकते हैं।
Phone by Google – Caller ID & Spam Protection App का खास Features
इसकी खास बात यह है कि जब भी आपको कोई कॉल करेगा तो उसकी Caller ID शो होगा। अगर आपके मोबाइल में कोई स्पाम कॉल आता हैं तो ओ भी आपको बता देगा। सबसे खास बात इसकी यह हैं कि अगर आप इस ऐप को घर के स्मार्ट फोन में यूज़ कर रहे हो तो आप इसमें वहीं नंबर सेट कर सकते हैं। जो मोबाइल फोन सेव हो अगर इस फोन पे कोई बिना सेव किया हुआ नंबर वाला वैक्ती कॉल करता हैं। तो वह कॉल नहीं आएगा आपके पास जब तक की उस नंबर को सेव नहीं कर लेते। हाला की इसमें कुछ ज्यादा फीचर नहीं दिया गया है। लेकिन आने वाले समय में इसमें और अधिक फीचर देखने को मिलेगा।