WhatsApp ने Forward किए गए Massage को लेकर नए लिमिट का ऐलान किया है। कंपनी ने कोरोना वायरस को लेकर तेजी से फैल रहीं गलत जानकारियों को ध्यान में रख कर ये फैसला लिया है।
WhatsApp ने कहा है कि Forword Massage पर एक नई लिमिट लगाई जा रही है। और इसे दुनिया भर में एक साथ लागू किया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि जो ज्यादा फॉरवर्ड किए गए मैसेज होंगे उन्हें सिर्फ एक बार ही किसी को फॉरवर्ड किया जा सकेगा।
COMPANY ने अपने Blog Post में इस बात पर भी जोर दिया है कि WhatsApp Personal Use के लिए है और इसे Personal के तौर पर ही रखना चाहिए।
कंपनी ने ये भी कहा है कि Massage Forward करना गलत बात नहीं है। WhatsApp इस बदलाव के अलावा NGO, सरकार और WHO के साथ भी मिल कर काम कर रहा है ताकि लोगों तक सही जानकारी पहुंच पाए।