![]() |
Photo From Social Media |
चाय की स्टॉल पर लिखा है।
वैसे तो मै सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूँ। मै कई कम्पनियों जैसे Wipro, Business intelligence, Trust software मे काम कर चुका हूँ। जहाँ पैसे तो मिलते थे लेकिन सुकून नहीं। मैं हमेशा से ही बिजनेस करना चाहता था। हर रोज मेरे टेबल पर चाय आती थी पर मुझे कभी बेहतरीन चाय नहीं मिली। मै हमेशा से ही चाय का शौकीन रहा हूँ। मैं चाहता था कि एक लाजवाब चाय पीने को मिले, तो मैने चाय से ही अपने बिजनेस की छोटी सी शुरूआत की और मैं बन गया चायवाला इंजीनियर।
IAS अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर लिखा।
IAS अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा! आज के समय में इतनी ईमानदारी कहाँ दिखती है…सब कुछ साफ़ साफ़ बता दिया इन्होंने!! ‘इंजीनियर चायवाला’ with job satisfaction.
कई लोगो को कहना है कि चायवाला इंजीनियर नागपुर से हैं।
कॉमेंट सेक्शन में कई लोगों ने दावा किया कि वह नागपुर से हैं और उनके पेशे में बदलाव के बारे में बहुत कुछ कहना है।कई लोगों ने उनके दिल का अनुसरण करने और कुछ ऐसा करने के लिए उनकी सराहना की जो उन्हें वास्तव में पसंद है। हला की चाय बेचने के अलावा, वह अपने स्टॉल पर नागपुरी पोहा और दक्षिण भारतीय कॉफी भी बेचता है।