आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे में जो आपके लिए काफ़ी काम के होंगे। अक्सर लोग अपने मोबाइल फोन में अधिक ऐप नहीं रखना चाहते हैं। इसका कारण है कम स्टोरेज और कम रैम। जिसके कारण लोग अपने मोबाइल फोन में बहुत सारे ऐप रखना नहीं चाहते हैं।
इसके लिए अब आपको अपने मोबाइल में बहुत सारे ऐप रखने की जरूरत नहीं है। अक्सर आप लोग अपने स्मार्ट फोन में YouTube video डाउनलोड करने के लिए Sbaptube,Vidmate Apk फाइल और Qr Code Scaner, PDF Editer App, Screen Short App और भी ऐसे ऐप हैं जो आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रखते हैं। लेकिन अब आपको ये सब ऐप या फ़िर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए किसी ऐप को डाउनलोड करना नहीं पड़ेगा। अब आपका ये सब काम केवल वेबसाइट के माध्यम से होगा।
![]() |
Photo From Website |
How to Download YouTube Video without Any Application.यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें बिना किस ऐप डाउनलोड किए।
अगर आप यूट्यूब वीडियो या ऑडियो डाउनलोड करने चाहते हैं, तो आपके पास दो तरका एक ऐप के माध्यम से दूसरा किसी वेबसाइट के माध्यम से।
Download YouTube videos from which app.
First Method (पहला तरीक़) App के माध्यम से
आप गूगल में सर्च के करना है Snaptube Apk. इसके बाद इसको इंस्टाल कर लेना हैं। जिसके बाद आप यूट्यूब के सभी वीडियो डाउनलोड कर सकत हैं। और ओ भी ऑडियो वीडियो दोनों में। जैसे आपके किसी गाने की ऑडियो डाउनलोड करना है। तो आपको डाउनलोड सेसन में एक जगह वीडियो का ऑप्शन मिलेगा और एक जगह ऑडियो का। अब आप जिस में डाउनलोड करना है, कर सकते हैं।
इसका सेम ऐप है Vmate यह भी आपको गूगल में apk फाइल में मिल जाएगा। अब आप जो चाहें ओ ऐप इंस्टाल कर ले। ये ऐप आपको गूगल प्लेस्टरे में नहीं मिलेंगे।
Download YouTube videos from which website
Second Method (दूसरा तरीका) Website के माध्यम से
यह उन लोगो के लिए है को अपने स्मार्ट फोन में बहुत से ऐप नहीं रखना चाहते हैं। और जिनके मोबाइल में रैम और स्टोरेज कम हैं। वे लोग YouTube video इस website के माध्यम से download कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने गूगल या किसी ब्राउज़र में जाना हैं वांहा सर्च करना है y2mate.com. इसके बाद इसमें आप जो वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसका का url YouTube से कॉपी करके पेस्ट कर देना हैं। इसके बाद इसमें आप उस वीडियो को ऑडियो और वीडियो दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
qrcodescan.in
आप इस वेबसाइट के माध्यम से किसी भी Qr Code या Barcode को स्कैन कर सकते हैं।
Resize photo mb to kb Websites
picresize.com
आप इस वेबसाइट के माध्यम से से किसी भी फोटो को साइज को Mb से Kb में कन्वर्ट कर सकते हैं। अक्सर आप कोई फ्रॉम भरने पर कोई फोटो को अपलोड करते समय आप से फोटो की साइज मैक्सिमम 10kb या मैक्सिमम 15kb मांगा जाता वाहा इस वेबसाइट के माध्यम से अपने फोटो की साइज कम कर सकते हैं।
change background image website
remove.bg
यह वेबसाइट काफ़ी कमल की वेबसाइट हैं अगर आपको किसी फोटो की ऑटोमेटिक बैकग्राउंड चेंज करनी हो या एडिट करनी हो तो आप इस वेबसाइट को जरूरी विजिट करें। क्यूंकि मै ख़ुद इस वेबसाइट को यूज करता हूं। इसमें आपके समय की भी बचत होगी।
PDF Edit Website
Smallpdf.com
इस वेबसाइट के माध्यम से आप किसी पीडीएफ को एडिट और फोटो को पीडीएफ भी बना सकते है। यह website भी बहुत अच्छा website हैं।