लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए मजदूरों को घर लाने का काम शुरू हो गया है।केंद्रीय गृह मंत्रालय की Permission मिलने के बाद अलग-अलग राज्य सरकारें अपने राज्य के मजदूरों को वापस लाने की तैयारी में हैं। तेलंगाना में फंसे मजदूरों को लाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई हैं जो कि आज रात को झारखंड पहुंचेगी। आप को बता दें की इस 🚆 ट्रेन में कुल 1200 मजदूर ही हैं।
शुक्रवार सुबह 5 बजे तेलंगाना के लिंगमपेल्ली से ये ट्रेन चली जो आज रात को 11 बजे झारखंड के हटिया पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 24 कोच हैं, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है। कि बड़ी संख्या में मजदूर वापस पहुंचेंगे। इस ट्रेन में कुल 1200 मजदूरों को वापस लाया जा रहा है। हर एक कोच में सिर्फ 56 मजदूरों को बैठने की इजाजत दी गई है।
अभी मजदूरों के लिए ट्रेन चलाने का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इस स्पेशल ट्रेन पर रेल मंत्रालय का कहना है कि राज्य सरकार की अपील पर इसे चलाया गया है। जिसमें सभी तरह के नियमों का पालन किया गया है। ये सिर्फ इकलौती ट्रेन थी। जिसे चलाया गया है।
कई राज्य सरकारों की ओर से केंद्र से अपील की गई है कि मजदूरों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की जाए.