सिरो सर्वे से पता चला कि मई में ही हो गए थे, 64 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव {ICMR (Indian Council of Medical Research) Sero Survey}
ICMR ने जारी किए सीरो सर्वे के आंकड़े कोरोना को लेकर हैरान करने वाली खबर आई सामने कोरोना संक्रमण की सच्चाई बहुत ही भयावह देश में मई के शुरू में ही 64.6 लाख लोग हो चुके थे कोरोना संक्रमित जबकि मई महीना में कोरोना का आंकड़ा 1 लाख से भी कम था। उस समय एक कोरोना पॉजिटिव वेक्ती से कोरोना का संक्रमण 82 से 130 लोगो तक पहुंचता था। भले ही अभी देस यानी भारत में 45 लाख corona पॉजिटिव के मामले हो। वास्तव में यह संख्या इससे कई गुना अधिक हैं। आपको बता दे की देश लगभग 976 जिले में कोरोना के टेस्ट कराए गए थे।
![]() |
Photo From Social Media |
क्या है एंटीबॉडी? What is Antibodie?
एंटीबॉडी शरीर का वो तत्व है, जिसका निर्माण हमारा इम्यून सिस्टम शरीर में वायरस को बेअसर करने के लिए पैदा करता है।
कैसे हुआ देश 976 जिले के कोरोना टेस्ट।
देश के 976 जिले में कोरोना टेस्ट कराने को लेकर जिले को 4 श्रेणी में बाटा गया था। नगण्य , निम्न , मध्यम और उच्च संक्रमण के श्रेणी में जिलों को रखा गया। कुल 70 जिले को सैंपल लेने के लिए चुना गया। सभी जिले के 400-400 सैंपल एकत्र किए गए। कुल 28 हज़ार सैंपल की जांच की गई। पूरे सैंपल में 48.5% 18 से 45 सल के उम्र के लोग थे। इस तरह सैंपल में 51% महिलाएं थीं। इसी बीच ICMR जिसका Full From है Indian Council of Medical Research के सीरो सर्व से एक चौकाने वाले खबर आई। सिरो सर्वे में देश की आबादी के 0.73% लोगों में एंटीबॉडी पाए गए। देश भर में 11 मई से 4 जून तक कराया गया था यह सीरो सर्वे। इसमें लोगो के खून के नमूने में कोरोना के एंटीबॉडी की जांच की गई। इस जांच में 64.6 लाख लोगों के शरीर में एंटीबॉडी पाया गाय। आपको बता दे की यह
![]() |
Photo From Social Media |
64.6 लाख की आंकड़ा भले ही आप लोगो के लिए ज्यदा लगता हो। लेकिन यह देश की आबादी के महज 0.73% ही हैं। यानी पूरे देश की आबादी का 1% भी नहीं। सर्वे के मुताबिक मई में बहुत सारे जिले ऐसे थे , जहां एक भी कोरोना संक्रमित केस नहीं थे। वाहा भी बड़ी संख्या में लोगों के शरीर