Reliance Jio अपने ग्राहकों को 5 दिन तक रोज 2GB डेटा यानी 10GB बिल्कुल free में Offer कर रहा है। आपको बता दें कि यह ऑफर अप्रैल में भी कुछ ग्राहकों को चार दिन के लिए दिया गया था। जिसमे 2GB डेटा 4 दिन के लिए मुझे भी मिला और मेरे बहुत से दोस्तों को भी मिला।
ये नया Offer कंपनी की तरफ से देशभर में रैंडम (Raindom) तरीके से चुनिंदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। जियो अकाउंट्स में ये पैक रैंडम बेसिस में क्रेडिट किया गया है। इसके लिए कोई पैटर्न नहीं रखा गया है कि ये डेटा किसे मिलेगा और किसे नहीं। ऐसे में आपको ये डेटा मिला या नहीं। ये चेक करने के लिए आपको मैनुअल तरीका अपनाना होगा।